बिहार में सर्दी का सितम नहीं हो रहा कम, अभी और बढ़ेगी ठंड

बारिश के साथ कोल्ड-डे का अलर्ट जारी

19 जनवरी से ठंड में और तेजी से होगी बढ़ोतरी




पटना,अजीत।। आधा जनवरी बीतने के बाद भी ठंड के तेवर ढीले नहीं पड़े हैं. ठंड लगातार बढ़ती जा रही है, बुधवार का दिन सीजन में पिछले 10 सालों में सबसे सर्द रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि 19 जनवरी से तेजी से पछुआ और उत्तर सर्द पशु हवा चलेगी जिससे ठंड में और तेजी से बढ़ोतरी होगी। इस समय दिन और रात बहुत सर्द चल रहे हैं, जिस कारण से राहत नहीं मिल रही है. धूप के भी दर्शन नहीं हुए.

राजधानी पटना समेत बिहार के अधिकांश जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, ऐसे में मौसम विभाग ने ठंड के बीच बारिश का अनुमान जारी किया है. कई जिलों में बारिश हो सकती है जिससे बिहार के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है. सर्द पछुआ हवा के कारण पटना समेत प्रदेश के अधिकांश भाग कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे हैं. प्रदेश भर में घना कोहरा भी छा रहा है लिहाजा मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में 26 जनवरी के आसपास एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसकी वजह से बिहार में 26 या 27 जनवरी को बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है, इससे ठंड बढ़ेगी.

मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 21 जनवरी यानी अगले 4 दिनों तक भीषण ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है. इस दौरान घना कोहरा और कोल्ड-डे को लेकर चेतावनी जारी की गई है. पटना सहित अधिकांश भागों में जम्मू जैसे हालात हो गए हैं. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 8 डिग्री गिरावट के साथ 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कश्मीर की हवा से बढ़ी ठंड के चलते गोपालगंज में बुधवार और गुरुवार को सुबह के समय कोहरा नहीं रहा लेकिन, लोगों के हाथ-पैर सुन्न रहे. कड़ाके की ठंड के बीच लोग दिन और रात गुजर रहे हैं. गर्म कपड़ों में भी सर्दी से राहत नहीं मिल रही है. ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे. वहीं जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोग खुद को गर्म कपड़ों में लपेटकर निकल रहे हैं. यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार का दिन पिछले 10 सालों में सबसे सर्द रहा है. पारा गिरता हुआ 14 डिग्री पर पहुंचा है. इस सीजन में पहली बार इतना कम तापमान दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रहा, लेकिन सर्दी का एहसास 5 डिग्री से कम वाला था. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि अभी जेट स्ट्रीम (पृथ्वी की ऊपरी सतह पर चलने वाली तेज हवाएं ) हवाओं से 20 जनवरी तक ठंड का असर बना रहेगा. इधर, IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 जनवरी तक ठंड पड़ते रहने की आशंका है. राज्य के उत्तरी बिहार में कुछ स्थानों पर घना कोहरा और दक्षिणी बिहार में अगले 3 से 4 दिनों तक मध्यम से घना कोहरा छाये रहने की संभावना है.

अजीत

By dnv md

Related Post