बिहार में सर्दी का सितम जारी, बर्फीली हवाओं से कांप रही राजधानी

कोहरा–कड़ाके की ठंड का डबल अटैक, बिहार में जनजीवन बेहाल

मौसम विभाग का अलर्ट- अगले 4–5 दिन और चुनौतीपूर्ण




पटना ।। राजधानी पटना से लेकर उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों तक भीषण ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. रविवार को पूरे दिन ठिठुरन भरी ठंड और बर्फीली पछुआ हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया. मौसम विभाग की चेतावनी ने साफ कर दिया है कि फिलहाल इस कड़ाके की ठंड से निजात मिलने वाली नहीं है.पटना समेत पूरे बिहार में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और ठंडी पछुआ हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक शीत दिवस व घने कोहरे से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.

रविवार की सुबह पटना समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई. कुछ इलाकों में थोड़ी देर के लिए धूप निकली, लेकिन बादलों की मोटी चादर ने उसे जल्द ही ढक लिया. दिनभर 11 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली ठंडी हवाओं ने तापमान को और नीचे धकेल दिया, जिससे दिन में भी कनकनी बनी रही.

राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में मौसम के मिजाज में आए अचानक बदलाव से कड़ाके की ठंड बढ़ गई है. उत्तर भारत में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं के असर से बिहार का तापमान लगातार नीचे जा रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान दिन के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे दिन में भी लोगों को स्वेटर, जैकेट और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

शनिवार और रविवार को पटना, गया, नालंदा, नवादा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा और मधेपुरा समेत कई जिलों में दिनभर धूप निकलने के बावजूद ठंडी हवाओं के कारण कोई खास राहत नहीं मिली. पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान में भी लगातार गिरावट का दौर जारी है.

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी. अगले 2–3 दिनों तक कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. येलो अलर्ट जारी करते हुए वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य का अधिकतम तापमान 13.4 से 20.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 8.2 से 14.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. छपरा में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि वाल्मीकि नगर में दृश्यता घटकर मात्र 50 मीटर तक पहुंच गई.

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की आशंका है. इससे ठंड और ज्यादा चुभने वाली हो सकती है.
इन जिलों में घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर.
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.

सावधानी जरूरी
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करें और धीमी गति रखें. विशेषज्ञों का मानना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और जेट स्ट्रीम के प्रभाव से बिहार में सर्दी का सितम अभी जारी रहेगा.

कुल मिलाकर, बिहार में ठंड का यह दौर आम जनजीवन, व्यापार और यातायात पर गहरा असर डाल रहा है. आने वाले चार से पांच दिन लोगों के लिए और ज्यादा मुश्किल भरे साबित हो सकते हैं.

अजीत

Related Post