राजधानी में जल्द दिखेंगी इलेक्ट्रिक बसें

पटना शहर में बहुत जल्द इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू होगा. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ऐसी 30 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने का आदेश स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष सह पटना आयुक्त आनंद किशोर ने दिया है. इसके लिए 60 प्रतिशत की राशि भारत सरकार देगी, जबकि 40 प्रतिशत यानि 20 करो़ड़ की राशि स्मार्ट सिटी फंड से दी जायेगी। इसके साथ ही पूरे पटना में 1000 CCTV लगाया जायेगा, जिस पर नियंत्रण कमांड एण्ड कंट्रोल के द्वारा किया जायेगा। कमांड एण्ड कंट्रोल का अस्थायी भवन तत्काल पुलिस अधीक्षक यातायात के कार्यालय के दो फ्लोर पर होगा। कमांड कंट्रोल का भवन 10000 वर्ग फीट में बनेगा। इस परियोजना पर 5 साल के लिए कमांड कंट्रोल से 177 करोड़ रुपये व्यय होंगे। आनन्द किशोर आयुक्त पटना प्रमंडल, पटना-सह-अध्यक्ष पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की अध्यक्षता में आज पटना स्मार्ट सिटी की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। आयुक्त ने कहा कि पटना शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए पटना समार्ट लि के द्वारा बहुत सारे कार्यों को क्रियान्वयन कराना है। सभी योजनाओं का चरणबद्ध डीपीआर तथा कार्य प्रारंभ करने की तिथि निर्धारित करने के लिए बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द स्मार्ट सिटी योजनाओं को धरातल पर उतार कर क्रियान्वित कराना है। बैठक में आयुक्त ने पटना स्मार्ट सिटी लि के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कन्सल्टेंट Eptisa को निर्देश दिया कि वीरचन्द पटेल पथ का डी.पी. आर. एक माह के अंदर 15 मार्च 2018 तक बन जाये। आयुक्त ने निर्देश दिया कि Comand Control Center का Tender BID 25 फरवरी, 2018 तक निकल जाय। Comand Control Center का भवन निर्माण के लिए 1000 वर्गफीट जमीन को वरीय आरक्षी अधीक्षक के कार्यालय के आस-पास भूमि सुधार उप समाहर्ता जांच कर चिन्ह्ति करेंगे, जो छः फ्लोर का होगा। आयुक्त ने भूमि सुधार उप समाहर्ता, पटना सदर को निर्देश दिया कि मंदिरी नाला क्षेत्र में इंदिरा आवास एवं जमीन के पर्चा का 15 दिनों के अंदर जांच कर लेंगे कि इंदिरा आवास या जमीन का पर्चा सही है या गलत। मंदिरी नाला के पुर्नविकास के लिए 25 फरवरी तक डी.पी. आर. समर्पित करें। 30 मार्च तक टेंडर निकल जाय।

पटना प्रमंडल के आयुक्त ने निर्देश दिया कि सोलर रूफ टॉप प्रोग्राम के अंतर्गत सोलर सिस्टम शहर के 54 भवनों पर लगाया जाना है इसके लिए 10 मार्च, 2018 तक डीपीआर जमा कर दें। बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिया कि 55 करोड़ की लागत से हार्डिंग पार्क का विकास होगा। 5 मई तक हार्डिंग पार्क का डीपीआर बन जाना चाहिए। आयुक्त ने बैठक में निर्देश दिया कि 17 करोड़ की लागत से अदालतगंज लेक एरिया का पुनर्विकास होगा। उन्होंने स्मार्ट सिटी लि को निर्देश दिया कि 15 दिनों के अंदर इसका डीपीआर तैयार करें। आयुक्त ने निर्देश दिया कि गांधी मैदान में ओपेन एयर थियेटर के लिए 18 फरवरी तक Expression of Interest (अभिरूचि का आमंत्रण) प्रकाशित किया जाय। आयुक्त ने पटना स्मार्ट सिटी लि को निर्देश दिया कि रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए अलग से बैठक आयोजित की जाय। बैठक में गंगा एक्प्रेसवे से संबंधित एजेंसी को भी बुलाया जाय। बैठक में आयुक्त पटना प्रमंडल, पटना श्री आनन्द किशोर के अलावा नगर आयुक्त, पटना नगर निगम केशव रंजन, प्रबंध निदेशक बुडको, आयुक्त के सचिव कृत्यानन्द सिंह स्मार्ट सिटी के प्रतिनिधिगण सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें।




By dnv md

Related Post