चाइन ओपन पर सिंधु का कब्जा

By Amit Verma Nov 20, 2016

पीवी सिंधु ने चाइना ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. फाइनल मुकाबले में सिंधु ने चीन की सुन यू सीधे गेम में हरा दिया. रियो ओलंपिक के बाद से सिंधु लगातार खराब  फॉर्म से जूझ रही थी.pv-sindhu

रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु और सुन यू के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-11 से जीता, तो दूसरा गेम चीनी खिलाड़ी ने 21-17 से अपने नाम किया. दोनों के बीच आखिरी गेम में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. सिंधु ने दबाव में शानदार खेल दिखाया और निर्णायक गेम 21-11 से जीतकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. यह लगातार तीसरा साल है जब इस टूर्नामेंट के फाइनल में कोई भारतीय महिला खिलाड़ी पहुंची हैं. 2014 में साइना नेहवाल ने यहां खिताब जीता था, लेकिन 2015 में उन्‍हें ली जुरुक्‍सई के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.




Related Post