शिवजी की आराधना से पूरी होगी मनोकामनाएं

हर हर महादेव

अगर आप भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो उनकी आराधना और पूजा जरूर करनी चाहिए. इसके लिए सप्ताह के सातों दिन शिव की पूजा करनी चाहिए. सप्ताह के सातो दिन शिव की पूजा करने से शिव जल्दी प्रसन्न होते है और सारी मनोकामनायें पूरी करते हैं.




 मान्यता है कि

 1.     रविवार को शिव आराधना करने से पाप का नाश होता है

2.     सोमवार को शिवलिंग की पूजा करने पर धन लाभ,

3.     मंगलवार को शिवपूजा करने पर स्वास्थ्य लाभ मिलता है,

4.     बुधवार को शिवपूजा करने से संतान प्राप्ति होती है,

5.     गुरुवार को शिव की आराधना करने से आयु में वृद्धि होती है।

6.     शुक्रवार को शिव की पूजा करने पर इंद्रिय सुखों की प्राप्ति होती है और

7.     शनिवार को भगवान शिव की आराधना करने पर मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

इस प्रकार, सप्ताह के सातों दिन पूजा करने पर भगवान शिव जरूर प्रसन्न होते हैं.

विशेष सोमवार को शिव पूजन में महादेव को कच्चा दूध, भांग, धतूरा, आंकडा, बिल्व पत्र और श्वेत वस्त्र (जो उन्हें अधिक प्रिय माने जाते हैं) चढ़ाए जाते हैं। इनसे महादेव जल्दी प्रसन्न होते हैं।

 हर हर महादेव

 (प्रस्तुति – NKDV; सौजन्यपंडित श्री अजय दूबे, उज्जैन)

Related Post