निजी विद्यालयों की समस्याओं का होगा समाधान, शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन

By dnv md Apr 14, 2022 #PRIVATE SCHOOLS #PSCWA

प्राइवेट स्कूलस एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद शमायल अहमद ने बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलकर उन्हें प्राइवेट स्कूलों की परेशानियों से अवगत कराया है. सैय्यद शमायल ने शिक्षा मंत्री को प्राइवेट स्कूलों की स्थिति से अवगत कराते हुए सारे विद्यालयों को प्रस्वीकृति देने की मांग की. उन्होंने कहा कि बहुत से विद्यालय किसी कारणवश ई संबंधन नहीं कर पाए थे इसलिए ई संबंधन पोर्टल को फिर से शुरू किया जाए.

आने वाले सत्र में डी एल एड कोर्स फिर से शुरू करने और अगिनशमन प्रमाणपत्र की नई सर्कुलर पर गौर कर के उसे आसान करने की मांग भी की गई है जिससे की प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. वैसे विद्यालय जो कक्षा 8 तक रजिस्टर हैं उनको नयी शिक्षा निति को देखते हुए 10वीं तक की मान्यता दी जाए ताकी आगे उनको 11वीं एंव 12वीं करने में आसानी हो सके. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 25% शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत पढ़ने वालों की पूर्ण राशि उपलब्ध कराने की मांग की है.
शिक्षा मंत्री के साथ शमायल अहमद की मुलाकात में निजी विद्यालयों की समस्त समस्याओं को सुनने के पश्चात शिक्षा मंत्री ने सभी समस्याओं का निदान शीघ्र करने का आश्वासन दिया है.




pncb

pncb

Related Post