सक्षमता पांच को आवेदन आज से नौ जनवरी तक
पटन।। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता 5 का विज्ञापन जारी कर दिया है. आज से नियोजित शिक्षक
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन नौ जनवरी तक लिए जाएंगे और शुल्क भी इसी अवधि में जमा किया जाएगा.

ये भी जानिए
सक्षमता5 परीक्षा 1-5, 6-8, 9-10 व 11वीं-12वीं के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन यानी कंप्यूटर बेस्ड होगी. परीक्षा 2 घंटा 30 मिनट की होगी. इसमें 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. बड़ी बात यह कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगा. आवेदन के दौरान समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 7903859788 पर या [email protected] पर मेल भेज सकते हैं.
कहां करें आवेदन
आवेदन का लिंक https://sakshamtabihar.com/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क 1100 रुपये निर्धारित किया गया है. बोर्ड ने कहा है कि सक्षमता परीक्षा पंचम में वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो सक्षमता प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ में शामिल हुए हैं या अनुत्तीर्ण हुए हैं वो शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिन्होंने चतुर्थ के लिए आवेदन किया, परीक्षा शुल्क जमा किया लेकिन किसी कारणवश उनका परीक्षा आवेदन पत्र डीपीओ स्थापना द्वारा अनुमोदित नहीं किया गया, वैसे अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं. ऐसे अभ्यर्थियों को शुल्क नहीं देना होगा, केवल आवेदन भरना होगा.
आवेदन की प्रक्रिया

Exam पैटर्न भी जान लीजिए

इस परीक्षा में शामिल होकर और सफल होने पर नियोजित शिक्षक बिहार राज्य की कर्मचारी का दर्जा पा सकते हैं. बिहार में कुल नियोजित शिक्षकों में से करीब 70000 शिक्षक अब भी राज्य कर्मचारी नहीं बने हैं और उनके लिए यह आखिरी मौका हो सकता है. इस परीक्षा में सफल होने के बाद नियोजित शिक्षकों का पदनाम विशिष्ट शिक्षक हो जाता है.
pncb
