सैलून में घुस अपराधियो ने मारी गोली, मृतक भी निकला कई मामले का आरोपी

सैलून में घुस अपराधियो ने मारी गोली, मृतक भी निकला कई मामले का आरोपी

पटना सिटी, 2 मार्च. आलमगंज थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा स्थित टमटम पड़ाव के पास एक युवक को सरेआम सैलून में अपराधियों ने गोली मारकर किया हत्या. युवक की पहचान 22 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार आकाश भी कई मामले में आरोपी है और शराब बेचने के आरोप में जेल से कुछ दिन पहले ही छूटकर आया है. स्थानीय लोगो के अनुसार दर्जनों राउंड गोली चली है पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच जुटी.




पटना सिटी से अरुण कुमार की रिपोर्ट