राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन
नव चयनित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई. सीपी राधाकृष्णन देश के 15 उपराष्ट्रपति बन गए हैं.


लंबे समय बाद नजर आए जगदीप धनकड़
शपथ ग्रहण समारोह में जिस व्यक्ति पर सबका ध्यान था वह थे पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़. दरअसल, इसी वर्ष 21 जुलाई को अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ आज इस्तीफा देने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से किसी समारोह में नजर आए. वे पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और हामिद अंसारी के साथ बैठे थे.
pncb
