कलाकार और स्थानीय नागरिकों का आन्दोलन जारी
कलाकार साझा संघ एवं नगर विकास समिति द्वारा आज दूसरे दिन भी धरना जारी रहा. कलाकारों एवं नागरिकों ने राजेंद्रनगर प्रेमचंद रंगशाला के बगल में कूड़े डंपिंग यार्ड बनाने पर अपना विरोध जताते हुए धरना दिया और कूड़ा गिराने से रोका. कलाकारों ने कहा कि प्रेमचंद रंगशाला एक धरोहर है हमारी कर्मभूमि है और हम यहाँ कूड़ा किसी भी हालत में गिरने नहीं देंगे .कलाकारों ने प्रशासन से मिल कर कई बार मिल कर प्रेमचंद रंगशाला के पास से कूड़ा हटाने की मांग की थी परन्तु उनकी किसी ने नहीं सुनी लिहाजा आज हमलोगों ने कूड़ा नहीं गिरने दिया. सिर्फ यहाँ से कूड़ा उठाओ की अनुमति दिया गया है.यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक नगर निगम इस डंपिंग यार्ड को यहाँ से नहीं हटाती . कलाकार साझा संघ के मनीष महिवाल और रंगकर्मी सनत कुमार ने बताया कि कूड़े की वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीँ इसके दुर्गन्ध और गंदगी के कारण कलाकारों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है .
http://www.patnanow.com/premchand-rangshala/