स्वास्थ्य मंत्री ने जाना आकाश का हाल, सुमो और प्रेम कुमार भी पहुंचे PMCH

By Amit Verma Sep 11, 2016

b5a356cb-b92f-4bb2-9b41-53237d4425f0 b07ee844-e90b-4df1-b07c-6e91386b1460

फोटो जर्नलिस्ट इन्द्रजीत डे के बेटे आकाश की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि आकाश को अपराधियों ने सिर में गोली मार दी थी, जब वह भूतनाथ रोड स्थित अपनी दुकान में बैठा था. आकाश को PMCH के ICU में भर्ती कराया गया है. रविवार को आकाश का हाल जानने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि आकाश के इलाज में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. तेजप्रताप ने कहा कि सरकार आकाश के परिजनों के साथ खड़ी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. स्वास्थ्य मंत्री ने ICU में एडमिट अन्य मरीजों का भी हाल जाना.




सुमो और पप्पू यादव भी पहुंचे PMCH

इधर बीजेपी नेता सुशील मोदी और प्रेम कुमार भी आकाश का हाल जानने पीएमसीएच पहुंचे. सांसद पप्पू यादव ने भी पीएमसीएच पहुंचकर आकाश के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि सुशासन बाबू सो रहे हैं और अपराधी अपना काम कर रहे हैं. मोदी ने जल्द से जल्द मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने कहा कि IPS अधिकारी अपना काम सही तरीके से नहीं कर रहे हैं  क्योंकि उन्हें लालू यादव ऑपरेट कर रहे हैं.

24 घंटे में हो अपराधियों की गिरफ्तारी

इधर फुलवारी में रविवार को पत्रकारों की बैठक हुई जिसमें फुलवारीशरीफ, दानापुर, खगौल और आस पास

के पत्रकार शामिल हुए. बैठक में पत्रकारों और उनके परिवार को पूरी सुरक्षा देने की मांग सरकार से की गई है. आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमलों की निन्दा करते हुए सरकार से मांग की गई कि इन्द्रजीत डे के बेटे पर हमले के मामले में भी एसआईटी का गठन हो औऱ 24 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी हो. अगर 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई तो पत्रकार सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे.  बैठक में सुधीर मधुकर, कांति कुमार, ज्ञान शंकर , जामी, अजीत कुमार, सुधीरकुमार ,विरेन्द्र पांडेय समेत अन्य पत्रकार मौजूद थे.

रिपोर्ट- अजीत के साथ अमित

Related Post