Only One Earth: पौधे लगाइये पर्यावरण बचाइये

पर्यावरण दिवस के मौके पर आज पटना समेत पूरे बिहार में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास परिसर में दुधिया मालदह आम के पौधे का रोपण किया.

उन्होंने कहा कि पटना में दुधिया मालदह आम की प्रजाति घट रही है. इस प्रजाति को संरक्षित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण आवश्यक है ताकि जलवायु परिवर्तन के खतरों को कम किया जा सके. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे.




पर्यावरण मंत्री ने की लोगों से अपील

इधर इस अवसर पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, बिहार नीरज कुमार सिंह ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस तो हम पिछले 50 वर्षों से ही मना रहे हैं परन्तु हमारी तो संस्कृति रही है- नदियों, पहाड़ों, वनों को ईश्वर से जोड़कर इसे बचाने व संरक्षित रखने की. हम सदियों से पहाड़, नदी, वन आदि का पूजन करते आये हैं.

उन्होंने कहा कि हम एक पहाड़ तो बना नहीं सकते पर कचरों का पहाड़ बना दे रहे हैं. यदि हम गंदगी फैलाना बंद कर दें तो गंगा सफाई की जरूरत ही नहीं पड़ेगी इस अवसर पर उन्होंने गंगा नदी के किनारे एक महिना तक बिताये अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नये लाल ईंट की स्थापना हेतु एन.ओ.सी. नहीं देने पर कार्य किया जा रहा है. पेड़ों की कटाई रोकने हेतु नये आरा मशीनों को भी लाईसेंस नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपने जन्मदिन सालगिरह एवं अन्य उत्सवों पर एक-एक पेड़ लगाने का आह्वाहन किया. इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन पर अध्ययन प्रतिवेदन का विमोचन किया गया.

इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार घोष, अध्यक्ष, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् अपने संबोधन में बताया कि आज हमारी पृथ्वी की पूरी आबादी के लिए उपलब्ध संसाधन सीमित हैं. अभी पूरी आबादी के जीवन-यापन के लिए 1.6 गुणा पृथ्वी चाहिए तथा शताब्दी के अंत तक तो हमें 4 पृथ्वी की आवश्यकता होगी. अतः हमें अपने संसाधनों को भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित रखना होगा.

कार्यक्रम में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्त्तन विभाग, बिहार सरकार के प्रधान सचिव श्री ए. के. चौधरी, भा.प्र.से. ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी परिवर्त्तन के लिए एक ही प्रयास काफी नहीं होता है। हमें इसके लिए सतत् प्रयास करना पड़ता है। हमें प्रदूषण के ऐसे सारे क्षेत्रों को ढूंढना होगा एवं इनके शमन हेतु जन-सामान्य को जोड़कर प्रयास करने पर ही सफलता मिलेगी.

कार्यक्रम के प्रारंभ में एस. चन्द्रशेखर, भा.व.से. ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा वर्ष 2022 के लिए घोषित विषय-वस्तु (थीम) पर चर्चा करने हेतु बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा आज यहां इस कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है.

पर्यावरण दिवस पर मंत्री नीरज कुमार ने पटना के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी (एच.आई.जी) पार्क का लोकार्पण किया. उन्होंने नीम एवं आम के पौधों का पौधारोपण किया. इस कार्यक्रम में कुम्हरार विधायक अरूण कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस कार्यक्रम के अवसर पर अरविन्द कुमार चौधरी,

प्रधान सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, आशुतोष, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, बिहार, डॉ० गोपाल सिंह, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, पटना, शशिकान्त कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी, पटना पार्क प्रमंडल, पटना एवं अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.

pncb

Related Post