पीपा पुल निर्माण कम्पन्नी ने महात्मा गांधी सेतु से समानांतर बना पीपा पुल को खोलने का फैसला ले लिया है ! 21 जून से पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन बंद हो जायेगा ! इसको लेकर पीपापुल का उपयोग करने वाले यात्रियो में मायूसी छा गई है और यात्रियों में भी बेचैनी भी बढ़ गई है ! फिर से गांधी सेतु पर दवाव बढ़ेगा और जाम की समस्या से वाहन चालको की परेशानी भी बढ़ेगी !




पीपा पुल के सहारे प्रति दिन लगभग 20 हजार वाहन गुजरते है और पटना से वैशाली की दूरी मात्र 20 मिनट तय करते थे पर अब यात्रियो को महात्मा गाँधी सेतु का सहारा लेना पडेगा ,सेतु पार करने में  20 मिनट के बजाय उन्हें दो से तीन जाम में ही फसे रहना पड़ेगा.

पीपा पुल का उपयोग करने वाले यात्रियों का कहना था की सरकार को इस पर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि समस्या का स्थाई समाधान हो ! वहीं पीपा पुल बंद होने पर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी का कहना था गंगा का जल बढ़ गया है ,सुरक्षा के दृषिकोण से पीपा पुल हटाया जा रहा है ! पीपा पुल बंद होने से अब महात्मा गाँधी सेतु पर वाहन का दवाव बढ़ेगा और जाम की समस्या उत्पन्न होगी.

पटना से अरुण

Related Post