राष्ट्रीय स्तर की फोटो प्रतियोगिता में अंकित, किसलय और मनोज जौहरी ने मारी बाजी

बेहतरीन फोटोग्राफी का हुआ दीदार

रुद्रप्रयाग की इस तस्वीर को मिला फर्स्ट प्राइज

यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया,बिहार स्टेट ब्रांच की ओर से पटना में राष्ट्रीय स्तरीय ऑन लाइन फोटो प्रतियोगिता ’ 2020 का आयोजन, यूथ होस्टल्स एसोसिएशन के सदस्यों के बीच किया गया. इस में अलग-अलग राज्यों के 307 प्रतियोगी शामिल हुए, जिस में दिल्ली के अंकित, निफ्ट शिलॉन कैम्प ( मेघालय ) में,




अंकित को फर्स्ट प्राइज

फैशन डिजाइन के छात्र किसलय एवं यूथ होस्टल्स एशोसिएशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोज जोहरी (मध्य-प्रदेश ) क्रमशः प्रथम, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे.

सेकेंड प्राइज
किशलय को सेकेंड प्राइज
थर्ड प्राइज
मनोज जौहरी को तीसरा पुरस्कार

इस के अलावा प्रीति भारती,अलोक कुमार, अनुपमा,संजीव कुमार जवाहर, सागरिका रॉय,राकेश भारती, मुकेश कुमार, नीलकमल, रतन कुमार मिश्र,शशि रंजन,रामनरेश ठाकुर,ताराशंकर चटर्जी ,अंचित संभव,अनूप पाण्डेय ,सुप्रिया,अमित कुमार मिश्र,रिम्पा गुप्ता,चटर्जी,रीना रॉय, प्रिशा कुमारी,राजकुमार, अंकित कुमार,तान्या ,शिव कुमार कामती,प्रेरणा प्रियदर्शी,शुभंकर बनर्जी,अनिल कुमार,कौशल किशोर सिंह,नील रॉय,रवि कुमार सिंह, ,अंकित मिश्र को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
इस प्रतियोगिता के जज थे पटना बिहार के जाने-माने राष्ट्रस्तर के फोटोग्राफर शैलेन्द्र कुमार.

Judge Shailendra

बिहार स्टेट ब्रांच के प्रदेश अध्यक्ष मोहन कुमार,के.एन. भारत, ए.के. बोस , प्रमोद दत्त, डॉ. ध्रुव कुमार, मुकेश महान ,सुधीर मधुकर ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना काल में अपनी गतिविधियों को ऑनलाइन के माध्यम से बनाये रखने के लिए,फोटोग्राफी के साथ-साथ अन्य तरह की प्रतियोगिताएं सभी राज्यों में कराई जा रही हैं ताकि कोरोना जैसी महामारी में प्रतियोगी मानसिक परेशानियों से दूर होकर अपनी अन्दर छिपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन राष्ट्रस्तर पर कर सकें. राष्ट्रीय अध्यक्ष मो.शफी पंडित, एस. चेयरमैन वेंकट नारायणन,कोषाध्यक्ष मनोज जोहरी,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रुपेश कुमार पाण्डेय ने इस में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा है कि इस में सबको बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को सामने लाना चाहिए.

अजीत

Related Post