युवक की हत्या पर बवाल, गुस्साए लोगों ने कई घरों में लगाई आग

By Amit Verma Feb 19, 2017
छात्र की हत्या से गुस्साए लोगों ने कई घरों में लगाई आग
घटनास्थल पर पहुंचे SSP महुआ शराब के जखीरे को देख हुए भौंचक
फुलवारीशरीफ थानेदार मुस्तफा कमाल कैसर लाइन हाजिर
गोविन्दपुर में पुलिस कैम्प बनाया जायेगा- SSP
पटना के फुलवारीशरीफ का गोविन्दपुर रविवार को रणक्षेत्र में तब्दील दिखा. छात्र की हत्या से शुरू हुआ बवाल इतना बढ़ा कि देर शाम तक हंगामा जारी था और SSP मनु महाराज और एसपी रविन्द्र कुमार समेत सभी आला अधिकारी मौके पर लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे थे.
मामले में फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी की लापरवाही को देखते हुए SSP ने उन्हें तुरंत लाइन हाजिर कर दिया.  धर्मेन्द्र कुमार को फुलवारीशरीफ थाने का नया थानेदार बनाया गया है.
फुलवारी शरीफ के मौर्य विहार में रविवार को एक बीस  वर्षीय छात्र चंदन कुमार की शराबियों ने हत्या कर दी. छात्र की  हत्या के बाद शराबियों ने उसके शव को मौर्य विहार स्थित पानी भरे  गड्ढे में फेंक दिया और फरार हो गये. छात्र की निर्मम हत्या की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित  हो गये और  सैंकड़ो की संख्या में उग्र लोगों ने मौर्य विहार के सटे  महादलित टोले गोविन्दपुर में हमला कर दिया.  हमले में महादलित टोले के दर्जनों घरों में जमकर तोड़फोड़ करते हुए पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया. उसके बाद उग्र  लोगों ने छात्र के शव को खगौल लख के पास पटना – खगौल मुख्य मार्ग पर रखकर जाम कर दिया. जाम हटाने पहुंचे पुलिस पर लोगों ने पथराव करते हुए खदेड़ दिया. लोग इतने आक्रोशित थे कि खगौल लख स्थित BMP- 16 में भी घुसने का प्रयास किया. तब  आत्मरक्षार्थ पुलिस को दो राउंड फायरिंग करनी पड़ी. हालाँकि गोली चलाने से पुलिस के आला अधिकारियों ने इंकार किया है.
  
गुस्साए लोगों ने SSP मनु महाराज को घटनास्थल पर बुलाने की मांग और गोविन्दपुर मुसहरी से अवैध शराब कारोबारियों को हटाने के लिए 6 घंटे तक सड़क जाम कर आगजनी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. सिटी एसपी पश्चिमी रविन्द्र कुमार के समझाने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद शव को सड़क से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फुलवारी शरीफ में लगातार शराब के कारोबार की सूचना और अपराध रोकने में असफल साबित हो रहे  थानेदार  मुस्तफा कमाल कैसर को SSP मनु महराज ने लाइन हाजिर कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों और लोगों को समझाने राज्य सभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर भी पहुंचे.
क्या कहा मृतक के पिता ने SSP से-
मृतक छात्र चंदन को शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को सूचना देना महंगा पड़ गया. शराब कारोबारियों मुनारिक साव का बेटा बहरा सहित धीरा , चिनिया साव , पप्पू साव , धनंजय साव ने मिलकर छात्र चंदन की हत्या कर दी. यह बातें रोते हुए मृतक छात्र के पिता अजय शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचे SSP मनु महाराज को बताया.  अजय शर्मा फफक पड़े और कहा कि उनका एकलौता लाल शराब बेचने बनाने वालों को पकड़वाने में अपनी जान गँवा बैठा.
 
फुलवारी शरीफ के मौर्य विहार निवासी छात्र चंदन की हत्या के बाद प्रदर्शन कर रहे शव के साथ वापस लौट रहे लोगों का कहर एक बार फिर देर शाम गोविन्दपुर गाँव पर टूट पड़ा. इस मामले में पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई . सडक जाम समाप्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच ले जाने के बजाये लोग उसके घर लेकर कैसे जा रहे थे.  उग्र लोगों ने  नहर के चाट में बसे  दर्जनों घरों में आग लगा फूंक दिया . इस दौरान घरों में रह रहे लोगों को जमकर पिटाई के बाद खदेड़ दिया. इसके बाद जमकर तोड़फोड़ किया.
 
इसके बाद देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे  एसएसपी मनु महाराज वहां देशी शराब के जखीरे को देख भौंचक रहे गये. एसएसपी मनु महाराज ने कहा की गोविन्दपुर में पुलिस कैम्प बनाया जायेगा. उन्होंने इस हत्याकांड में आरोपित मुनारिक साव का बेटा बहरा सहित धीरा , चिनिया साव , पप्पू साव , धनंजय साव को अविलम्ब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. उधर घटनास्थल पर  आग बुझाने आधा दर्जन दमकल की गाड़ियाँ पहुंची और घंटो देर रात तक आग बुझाने का काम जारी था.  गोविंदपुर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. समाचार लिखे जाने तक उन लोगों का कोई अता पता नही था जिनके घरों में आग लगा दी गयी और खदेड़ दिया गया.
रिपोर्ट- फुलवारीशरीफ से अजीत

Related Post