शहीद सिपाहियों को दी गई श्रद्धांजलि

  • बिहार सैन्य पुलिस 05 परिसर पटना स्थित शहीद स्मारक के समक्ष बिहार पुलिस की ओर से शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में संस्मरण दिवस परेड का आयोजन किया गया .इसमें पुलिस महानिदेशक बिहार द्वारा विगत वर्ष कर्तव्य के दौरान शहीद पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के प्रति श्रधांजलि अर्पित की गई .इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय ,बिहार एवम पटना स्थित इकाई /जिलों में स्थापित पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. पुलिस उपाधीक्षक सौरभ सुमन के नेतृत्व में सैन्य पुलिस की सशस्त्र टुकड़ी द्वारा परेड कर सलामी दी गई .

इस मौके पर बिहार पुलिस महानिदेशक प्रमोद कुमार ठाकुर ने कहा कि आज के दिन हर साल सम्पूर्ण भारत में कर्तव्य की बलि वेदी पर जीवन का बलिदान करने वाले शहीद पुलिस कर्मियों की पावन स्मृति में उन्हें श्रधांजलि अर्पित की जाती है. उन्होंने वीरगति प्राप्त शहीदों को श्रधांजलि अर्पित भी की .

e591525c-3b84-47d0-b7bf-e6d3c6e4d23cbec9f8c5-26da-4f8c-a9ef-fae31b12d91a