राजधानी के रुपसपुर मोड़ का होगा सौन्दर्यीकरण, बनेंगे जॉगिंग ट्रैक

पटना के रुपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक बेली रोड के दोनो ओर सौन्दर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं को लेकर पटना कमिश्नर ने एक बैठक बुलाई.  बैठक में ईश्वर चन्द्र सिन्हा, सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, पटना प्रमंडल के साथ मुख्य

अभियंता, पथ निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता पथ निर्माण विभाग और अधीक्षण अभियंता उपस्थित थे.




बैठक में आयुक्त ने विभ्न्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया. सगुना मोड़ से रूपसपुर नहर तक दोनों तरफ जॉगिंग ट्रैक बनाने का निर्णय लिया गया, जिसमें एक पार्किंग ट्रैक की चौड़ाई 3 मीटर तथा दूसरे की चौड़ाई 2 मीटर रखी जाएगी. रूपसपुर से सगुनामोड़ तक सड़क के दोनो तरफ फुटपाथ रहेगा और फुटपाथ के ठीक बाद दोनों तरफ वृक्षारोपण किया जाएगा.

पेसू को सड़क के उत्तरी ओर अनावश्यक बिजली के खंभे को एक माह के अंदर हटाने के लिए निदेश दिया गया. एस0डी0ओ0 दानापुर एवं कार्यपालक पदाधिकारी दानापुर को सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है.