एडवोकेट हाउस में जमकर उड़े अबीर-गुलाल
पटना हाई कोर्ट के एडवोकेट एसोसिएशन ने गुरुवार को होली मिलन का आयोजन किया. एडवोकेट हाउस में आयोजित इस समारोह में एडवोकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट वाई सी वर्मा के साथ आर नारायण, उमाशंकर वर्मा, एस एन चौधरी, वीणा रानी प्रसाद, आर सी सिन्हा, राकेश रंजन, एम के सिन्हा, एस सी पांडे, विशाल सौरभ और अब्दुल वदूद के साथ बड़ी संख्या में वकील मौजूद थे.
देखिए होली के रंग में कैसे रंगी वकीलों की टोली-
पटना के फैज अहमद