चंदन हत्याकांड में 3 FIR दर्ज, आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर

By Amit Verma Feb 20, 2017
पटना के फुलवारी शरीफ में रविवार को हुए बवाल के बाद सोमवार को पुलिस छावनी में तब्दील मौर्य विहार कॉलोनी में शांति रही. चंदन की याद में जहां एक ओर कैंडल मार्च निकाला गया, वहीं बवाल और हंगामे के दौरान जिन घरों को जला दिया गया वहां के निवासी भी अपने आशियाने से दूर ही रहे. 
इस बीच चंदन हत्याकांड में फुलवारी शरीफ थाने में अब तक तीन प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं . एक FIR मृतक छात्र के पिता जबकि दो प्राथमिकी पुलिस के द्वारा दर्ज की गई है. हालांकि घटना के दूसरे दिन भी पुलिस इस हत्याकांड में एक भी ह्त्यारोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
फुलवारी शरीफ ASP राकेश कुमार ने बताया कि मृतक छात्र चंदन के पिता अजय शर्मा ने थाने में 7 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके अलावा दो और FIR पुलिस पदाधिकारी के बयान पर दर्ज किये गए हैं. पहला कांड सात नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ आरोपितों के मकान के साथ अन्य मकानों में तोड़ फोड़, आगजनी और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दर्ज किया गया है. जबकि दूसरा कांड भी पुलिस पदाधिकारी के बयान पर 7 नामजद और 100- 150 अज्ञात लोगों पर तोड़ फोड़ ,आगज़नी, पुलिस बल पर हमला बोलने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में दर्ज किया गया है. ASP ने बताया कि पुलिस इस हत्याकांड के आरोपितों के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होने की संभावना है.
रिपोर्ट- फुलवारीशरीफ से अजीत

Related Post