देर शाम प्रकाश पर्व से जुड़े कार्यों के निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम

By Amit Verma Dec 22, 2016

पटना सिटी में प्रकाश पर्व की तैयारियों में कोई कमी ना रह जाए इसके लिए पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल गुरुवार देर शाम अचानक पटनासिटी पहुंच गए. प्रकाशोत्सव के लिए यहां 24 घंटे काम चल रहा है. डीएम ने गुरुद्वारा साहिब और उसके आसपास के संपर्क पथ का पैदल घूमकर मुआयना किया. सिटी स्कूल, मंगल तालाब और प्रकाश पर्व से जुड़े हर जगह पर चल रहे कार्यों की डीएम ने समीक्षा की. इसके साथ ही सभी जगहों पर रात को रोशनी की क्या व्यवस्था है, इसका भी डीएम ने जायजा लिया. DM के साथ एसएसपी मनु महाराज, एसपी पूर्वी और एएसपी राकेश दूबे के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.




 

रात में निरीक्षण से कार्य में लगी एजेंसी का मनोबल बढ़ता है और काम की गुणवत्ता में भी सुधार होता है. रात में निरीक्षण से रोशनी की व्यवस्था की भी वास्तविक स्थिति पता चलता है और उसमें अावश्यकता अनुसार सुधार किया जा सकता है. जिला प्रशासन प्रकाश पर्व के अवसर पर यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है, इसके लिए वे जिला प्रशासन की टीम के साथ 24×7 कार्यरत हैं ताकि अतिथि गण बिहार की बेहतरीन छवि लेकर वापस लौटें. – संजय कुमार अग्रवाल, पटना डीएम

Related Post