घूस लेते पकड़े गये सिविल कोर्ट के 15 कर्मचारी सस्पेंड

पटना सिविल कोर्ट के इतिहास में पहली बार एक साथ कई कर्मचारियों पर गाज गिरी है. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेन्द्र मेनन के आदेश से सिविल कोर्ट के 15 कर्मचारियों को सस्पेेंड कर दिया गया है.




जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत त्रिपाठी ने जिन कर्मियों को सस्पेंड किया है उनके नाम हैं-  रमेन्द्र कुमार पेशकार, सन्तोष कुमार पेशकार, कुमार नागेंद्र पेशकार, संजय कुमार पेशकार, आशीष दीक्षित पेशकार, प्रदीप कुमार पेशकार, सुनील कुमार यादव, पेशकार फैमिली कोर्ट , विश्व मोहन विजय पेशकार, फैमिली कोर्ट, मुकेश कुमार, क्लर्क, सुबोध कुमार, टाइपिस्ट , सर्वर रूम के क्लर्क सुबोध कुमार, शहनाज रिजवी, नकलखाना क्लर्क, मुनी देवी और मधु राय.

ये सभी एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में घूस लेते दिखाई दिए थे.  इसे गंभीरता से लेते हुए चीफ जस्टिस ने तुरंत कार्रवाई की. जांच में रिश्वत लेने वाले सारे पेशकार और क्लर्क दोषी पाये गये. इसके बाद पटना के जिला जज को दोषी पाए गए सारे कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया गया.

Related Post