छठ घाट हुए चकचक, पार्कों में भी हैं तगड़े इंतजाम

By Amit Verma Nov 5, 2016

पटना में इस बार छठ व्रतियों के लिए प्रशासन की ओर से बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं. गंगा नदी के किनारे स्थित लगभग सभी घाटों पर दिन-रात एक करके घाटों पर सारे जरूरी इंतजाम किए गए हैं. ना सिर्फ साफ-सफाई बल्कि पब्लिक यूटिलिटी का भी पूरा ध्यान रखा गया है. 5848087f-ace5-4782-bc91-b285d40b17dfइसके लिए पिछले करीब दो हफ्ते से पटना डीएम खुद कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा समय-समय पर पटना के आयुक्त आनंद किशोर भी छठ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए पटना जिला प्रशासन ने इस बार छठ को लेकर एक विशेष एप भी जारी किया है. इस एप के जरिए श्रद्धालु पटना के सभी घाटों की पूरी जानकारी मोबाइल के बस एक क्लिक पर ले सकेंगे. 6799f6f6-9a67-4bdd-babb-74eaa60ff7b5शुक्रवार रात तक पटना डीएम घाटों पर किए गए इंतजाम का जायजा लेते दिखे. इसके पहले आज दिन में छठ घाटों पर तैनाती से पहले दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया गया. bffed26c-4fee-4c39-8e2b-fd7003e983906524ef2c-daef-4357-b155-ce2f13371606

ये तो रही छठ घाटों की बात. घाटों के अलावा पटना में बड़ी संख्या में लोग पार्कों में भी अर्घ्य देने पहुंचते हैं. इसे देखते हुए कंकड़बाग के शिवाजी पार्क सहित कई पार्कों में स्थित फाउंटेन में घाट बनाए गए हैं.98cc6512-eeab-4a86-8938-2c3009fe4856bd83af22-e0ea-4c67-a182-33b9d63b591faad9c3fe-9c3e-4b70-a7d7-0e337156d050a1b7c769-6e84-4855-8994-02f67eaa5d2c




Related Post