छठ और रामनवमी की तैयारी में जुटा प्रशासन

By Amit Verma Mar 30, 2017

31 मार्च से चैती छठ और 5 अप्रैल को रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगा है. बुधवार को पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने रामनवमी और चैती छठ को लेकर संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में तैयारियों की समीक्षा की.




पटना में कई घाटों पर प्रशासन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. साफ-सफाई से लेकर बैरिकेडिंग तक का काम हो रहा है. जिला प्रशासन ने पटना में पाटीपुल, जनार्दन घाट, गेट नं93 घाट, गांधी घाट, चौधरी टोला घाट, लॉ कॉलेज घाट और बालू घाट के अलावा पटना सिटी के भद्रघाट, गायघाट और महावीर घाट को चैती छठ के लिए उपयुक्त माना है.

इनके अलावा पटना शहर में पड़ने वाले BMP तालाब, मानिकचन्द और कच्ची तालाब को भी छठ के आयोजन के लिए उपयुक्त माना है. डीएम ने इन सभी जगहों पर साफ-सफाई, सुरक्षा, बिजली और चेंजिंग रुम से लेकर गोताखोर, NDRF,SDRF की टीमों की मौजूदगी के निर्देश दिए हैं.

गायघाट पर की गई बैरिकेडिंग और दीघा पाटीपुल घाट पर हो रही साफ-सफाई 

इसके अलावा 5 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर पटना स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर और सिटी में भीड़भाड़ वाली जगहों पर सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश भी दिए हैं. पटना सिटी में निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर भी डी एम संजय अग्रवाल ने सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं.

Related Post