दो भाइयों की बेरहमी से ह’त्या, कई टुकड़ों में मिले शव

जमीन और रुपए हड़पने के लालच में पुनपुन के डूमरी में दो चचेरे भाइयों की हत्या

डुमरी में एक घर में मिले दो चचेरे भाइयों के कई टुकड़े में बंटा शव ,




आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित के घर में लगाई आग स्कॉर्पियो भी फूंका

घटनास्थल पर घंटो नही उठने दिए शव
कई थानों की पुलिस पहुंची, हालात तनावपूर्ण

फुलवारी शरीफ ,अजीत ।। राजधानी पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र के डुमरी गांव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है, यहां जमीन और लाखों रुपए हड़पने के लालच में दो चचेरे भाइयों की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई. हत्या की यह सनसनीखेज घटना पुनपुन के डुमरी गांव में स्वर्गीय विद्यानंद सिंह के बेटे पिंटू सिंह के घर हुई। इतना ही नहीं दोनों के शवों को कई टुकड़ों में कर बोरे में बंद कर ठिकाने लगाने का प्रयास किया जाने लगा . मृतकों की पहचान पुनपुन के मदारपुर गांव निवासी चुन्नू सिंह और मनीष उर्फ टीमल सिंह के रूप में होते परिवार वालों में कोहराम मच गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा आरोपित के घर फूट पड़ा। लोगों की भीड़ जमा होता देख आरोपित परिवार घर छोड़कर फरार हो गया। वही गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर धावा बोल दिया । वहीं मृतक के परिवार वाले और गांव वाले पिंटू सिंह के घर में लूटपाट के बाद आग लगा दी। इसके बाद गुस्साए गांव वालों की भीड़ nh-83 पटना गया पुनपुन मसौढ़ी मार्ग को जाम कर आगजनी करते हुए जमकर हंगामा करने लगे। घटना के जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस हालात को काबू करने पहुंची। कई घंटों बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस टीम शवो को उठाने का साहस नहीं जुटा पा रहे। पुलिस हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की तहकीकात में जुट गई है। फिलहाल पुलिस टीम दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजने के प्रयास में गांव वालों को समझाने बुझाने में जुटी है.

गांव वालों के मुताबिक बताया जाता है कि मदारपुर निवासी दोनों मृतक चुन्नू सिंह एवं मनीष उर्फ टीमल सिंह आपस मे चचेरे भाई हैं । चुन्नू सिंह एवं मनीष उर्फ टीमल सिंह ने पिंटू सिंह के पिता विद्यानंद सिंह से बारह कट्ठे जमीन खरीदने का एग्रीमेंट कराया था। इस एग्रीमेंट में दोनों भाइयों ने अब तक लाखों रुपए अदा भी कर दिया था। इस बीच विद्यानंद सिंह की अचानक मौत हो गई। विद्यानंद सिंह के मौत के करीब माह भर बाद दोनों भाइयों ने विद्यानंद के बेटे पिंटू सिंह को जमीन के खरीदने के लिए बचे ₹2 लाख लेकर रजिस्ट्री करने की बात कही थी। सोमवार को मदारपुर निवासी दोनों चचेरे भाई चुन्नू सिंह और मनीष उर्फ टीमल सिंह पिंटू सिंह के घर डुमरी में ₹2 लाख लेकर पहुंचे। जहाँ  ₹200000 हड़पने के बाद पिंटू सिंह के मन में लालच आ गया और दोनों चचेरे भाइयों को जमकर शराब पिलाने के बाद हत्या कर दी। इतना ही नहीं दोनों के शवों को कई टुकड़ों में काट काट कर बोरे में भरकर ठिकाने लगाने में जुटा था। इसी बीच घटना की जानकारी गांव वालों के बीच फैल गयी। 

मिली जानकारी के मुताबिक पुनपुन के डुमरी में स्वर्गीय विद्यानंद सिंह के घर में दो चचेरे भाइयों की हत्त्या कर दिया गया और शवों को स्व विद्यानंद के पुत्र पिंटू सिंह ठिकाने लगाने कि फिराक में जुटा था। हालांकि गांव वालों को इसकी भनक लग गई और जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो दो चचेरे भाइयों के बोरे में रखा कई टुकड़ों में बटा शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वही मृतकों की पहचान पुनपुन के ही मदारपुर गांव निवासी चुन्नू सिंह एवं मनीष उर्फ टीमल सिंह के रूप में होते ही ग्रामीणों का गुस्सा आरोपित विद्यानंद सिंह के घर पर टूट पड़ा। वहीं मृतक के परिवार वालों में रोना पीटना मच गया। मृतक के गांव मदारपुर से सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष डुमरी गांव पहुंचे और पिंटू सिंह के घर में घुसकर जमकर लूटपाट मचाते हुए सारे सामान को तहस-नहस कर घर में आग लगा दी। गुस्साए ग्रामीणों ने कई टुकड़ों में बंटा दोनों भाईयों के शवों को घर से बाहर ला कर रखा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नाराजगी का इजहार किया। इतना ही नहीं गुस्साए ग्रामीणों ने पिंटू सिंह के घर के बाहर खड़ी एक स्कॉर्पियो को भी फूंक डाला। वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है । रोते बिलखते दोनों भाइयों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और विलाप करने लगे । इतना ही नहीं गुस्सा है गांव वाले ने पुन पुन मसूरी मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर हुआ हंगामा करने लगे। वही घटना की जानकारी मिलते ही मसौढ़ी पुनपुन पीपरा गौरीचक धनरूआ परसा बाजार समेत आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंची और हालात को संभालने में जुट गई। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों के आक्रोश को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में फोर्स को बुला लिया गया है मृतक के परिवार वालों का मांग है कि पहले हत्यारे पिंटू सिंह और उसके परिवार वालों को पुलिस गिरफ्तार करें । साथ ही मृतक के परिवार वालों को 20 – 20 लाख मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा आरोपित के यहां बेची गई जमीन व रुपये वापस लौटाने की मांग कर रहे । पुलिस के मुताबिक घर में मौजूद दो महिलाओं को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Ajeet

Related Post