दिल्ली- रांची विमान के हाइजैकिंग की हकीकत

पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को दिल्ली-रांची विमान की हाइजैकिंग से सनसनी फैल गई. दिल्ली से रांची जा रही फ्लाइट को पटना में लैंड कराया गया. इसके बाद कड़ी मशक्कत से जवानों ने इस फ्लाइट को मुक्त कराया.
दरअसल शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर एंटी हाइजैकिंग का मॉक अभ्यास किया गया. पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक राजेन्द्र सिंह लाहौरिया ने बताया कि एंटी हाइजैंकिंग एक्सरसाइज के दौरान  एयरोड्रम कमिटी को अलर्ट किया गया. इस दौरान ये जांच की गई कि अलग-अलग सुरक्षा एजेंसीज का रेस्पॉंस टाइम क्या है.
एंटी हाइजैकिंग एक्सरसाइज के दौरान एयरपोर्ट पर बिहार के DGP PK ठाकुर, ADG स्पेशल ब्रांच आलोक राज, SIB के संयुक्त निदेशक विवेक श्रीवास्तव, सिटी SP चंदन कुशवाहा, CISF कमांडेंट D यादव और कई अन्य लोग भी मौजूद थे.

Related Post