एम्स में कंकड़बाग के 2 सहित 4 की कोरोना से मौत

By dnv md Aug 19, 2020 #covid19 #PATNA AIIMS

एम्स में कोरोना से 4 लोगोंं की मौत
19 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये ,
भागलपुर की कमिश्नर वंदना किनी समेत 16 लोगों ने कोरोना को हराया, मिली छुट्टी

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या एक 109875 तक पहुंच गई है. इनमें से 80740 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 558 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.




पटना एम्स में मंगलवार को 4 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि नए मरीजोंं में 19 मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. इसके आलावा भागलपुर की कमिश्नर वंदना किनी समेत एम्स में 16 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.


एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में  कंकड़बाग के 77 वर्षीय डॉ यू के श्रीवास्तव, गड़ीखाना के 53 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद, कंकड़बाग के 78  वर्षीय के पी मेहता और बोरिग रोड के 72 वर्षीय दयानंद सिंह की मौत हो गई. वहीं मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 19 नये मरीजोंं की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसमे पटना के 8, औरंगाबाद, बलिया, सासाराम, के मरीज शामिल हैं .

अजीत

By dnv md

Related Post