AIIMS कर्मी समेत 2 आए ट्रक की चपेट में

By Amit Verma Apr 28, 2017

फुलवारी में बाइक सवार फुआ भतीजा को ट्रक ने कुचला

एम्स में हो रहा इलाज, दोनो की हालत गंभीर




एम्स के ही प्रशासनिक विभाग में कार्यरत है घायल बाइक सवार

एम्स कर्मियों ने सड़क जाम कर किया हो हंगामा

पटना के फुलवारी शरीफ में शुक्रवार की सुबह खगौल लख के पास बेलगाम रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को  कुचल दिया.  दुर्घटना में बाईक सवार फुआ भतीजा बुरी तरह जख्मी हो गये . जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से  पटना एम्स में इलाज के लिए ले जाया गया . जहाँ दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है .जख्मी बाईक सवार रौशन कुमार एम्स में ही काम करता है .  इधर  दुर्घटना के बाद लोगों ने सडक जाम कर बवाल करना शरू कर दिया . सुचना मिलते ही पुलिस इन्स्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत करा सडक जाम समाप्त कराया . पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को चालक सहित पकड़ा और थाने ले गयी .

फतुहा निवासी स्व राज कुमार प्रासाद का बेटा रौशन पटना एम्स के प्रशासनिक विभाग में कार्यरत है . रौशन कुमार  अपनी बाईक से पटना के लोहानीपुर निवासी वृद्ध फुआ प्रभावती देवी को लेकर एम्स में दिखाने के लिए जा रहा था . फुलवारी थाना क्षेत्र के  लख पर पहुँचते ही बेलगाम रफ्तार  ट्रक ने बाइक रौशन और उसकी फुआ को  कुचल दिया . दुर्घटना में रौशन का बांया पैर और उसकी फुआ का हाथ और पैर बुरी तरह कुचला गया .  दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एम्स कर्मचारी ने सड़क जाम कर बवाल करना शरू कर दिया . सडक जाम से फुलवारी – खगौल – पटना मुख्य मार्ग अपर लम्बा जाम लग गया . घायल बाईक सवार रौशन कुमार एम्स में ही काम करता है और अपनी फुआ को बाईक से लेकर एम्स में दिखाने के लिए जा रहा था इसी दौरान एम्स से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गया . एम्स कर्मियों को जब अपने साथी की दुर्घटना की जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में एम्स से कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हो हंगामा करने लगे . एम्स के कर्मचारियों ने बताया कि थाने को कॉल किया जा रहा था लेकिन सड़क दुर्घटना के काफी देर बाद  थाना की पुलिस पहुंची .

प्रशिक्षु आईपीएस सह थानेदार धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रक को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है . दुर्घटना में घायलों का इलाज पटना एम्स में कराया जा रहा है . एम्स के चिकित्सको के मुताबिक रौशन और उसकी फुआ का काफी मेजर दुर्घटना हुआ है . रौशन का पैर की हड्डी और उसकी फुआ का हाथ की हड्डी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है .

 

पटना से अजीत

Related Post