भारत की 50 से ज्यादा आईटी कंपनियों पर साइबर अटैक

By pnc Oct 14, 2016

भारतीय एक्पर्ट दे रहे हैं करार जवाब 

भारत में 3 सालों में 350 फीसदी बढ़ा साइबर अपराध

पाक भारत के साथ हमेशा लड़ाई  के मूड में रहता है .वह किसी न किसे रूप में तंग करने के तरीके इजाद करते रहता है.ये तरीके ड्रग्स की तस्करी,हनी ट्रैपिंग और नकली नोटों से होती हुई साइबर अटैक के रूप में भी सामने आती रही है .अभी हाल में सोसायटी फॉर साइबराबाद सिक्योरिटी काउंसिल (SCSC) के मुताबिक पिछले 10 दिनों में हैदराबाद की करीब 50  आई टी  कंपनियों के सर्वर पर पाकिस्तान ने साइबर अटैक को अब अंजाम दिया है.काउंसिल के मुताबिक ransom ware और bit coins के जरिए सूचनाएं चुराई जा रहीं हैं. इसके लिए पाकिस्तानी हैकर्स इस साइबर अटैक को अंजाम देने के लिए तुर्की, सोमालिया और सऊदी अरब स्थित सर्वर बेस का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस घटना के बाद भारत के एक साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि पाकिस्तान की ये दाल हम गलने नहीं देंगे, ये बात सही है कि वो हमें तंग कर रहे हैं पर हम भी अपनी सिक्यूरिटी का ध्यान रख रहे हैंऔर उन्हें मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं .




cyber

By pnc

Related Post