वोटर्स के लिए इसबार चुनाव आयोग ने जारी किये नये नियम

पटना।। चुनाव आयोग इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में कई नए प्रयोग कर रहा है. सबसे पहले वोटर लिस्ट गहन पुनरीक्षण के तहत वोटर लिस्ट को अप टू डेट किया गया. उसके बाद चुनाव आयोग ने निर्देश दिया कि ईवीएम पर प्रत्याशियों के नाम बड़े अक्षर में होंगे और उनका फोटो भी प्रदर्शित होगा ताकि वोटर आसानी से अपने पसंदीदा नेता को वोट डाल सकें.

अब एक और महत्वपूर्ण जानकारी चुनाव आयोग की तरफ से दी गई है. चुनाव आयोग के नए आदेश के मुताबिक वोटिंग के दौरान कोई भी वोटर मोबाइल फोन लेकर वोट डालने नहीं जा सकेंगे. मतदान केंद्र के बाहर वोटर को अपना मोबाइल फोन जमा करना होगा. इसके बदले उन्हें टोकन मिलेगा, उसके बाद ही वह मतदान केंद्र के भीतर जा सकेंगे और अपना वोट डाल सकेंगे.




दरअसल पिछले कुछ चुनाव में कई मतदाताओं के द्वारा वोट डालते मोबाइल से सेल्फी खींच कर सोशल मीडिया पर डाला गया जो चुनाव नियमों का उल्लंघन है. इसके बाद अब चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है कि मतदान केंद्र के भीतर निर्वाचित पदाधिकारी और चुनाव आयोग द्वारा प्राधिकृत अधिकारियों के अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा.

आप भी इस बार अगर अपना वोट डालने जा रहे हैं तो ध्यान रखें या तो मोबाइल फोन लेकर मतदान केंद्र ना जाएं या अगर मोबाइल फोन लेकर जाना जरूरी है तो उसे मतदान केंद्र के बाहर जमा करें तभी वोट डालने अंदर जाएं.

pncb

Related Post