23 को पहुंचेंगे कैमूर
शराबबंदी के असर पर लोगों से करेंगे बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा के पांचवें चरण के लिए क्षेत्र में निकल गए हैं. इस दौरान वे पहले दिन रोहतास में निश्चय यात्रा करेंगे. जहाँ वे शराबबंदी के असर से लेकर जिला परामर्श केंद्र, कौशल विकास केंद्र, लोक शिकायत निवारण केंद्र, लोक शिकायत अधिकार सेवा केंद्रों का निरीक्षण कर लोगों को वहां पर मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेंगे. और फिर बाद में जिलास्तर पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.इसके बाद 23 दिसंबर को कैमूर जाएंगे. ये माना जाना जा रहा है की नितीश लोगों से अभी फीड बैक ले रहे हैं इस दौरान लोगों की परेशानियों को भी देख सुन रहे हैं .वहीँ राज्य में विरोधी दलों ने उनके गठबंधन को लेकर खतरे के कयास लगा रहे हैं .