NIA को मिला अपना भवन, 10 को उद्घाटन

गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे 10 अक्टूबर को NIA मुख्यालय का उद्घाटन 

NIA को अपना स्थायी ठिकाना मिल गया है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 10 अक्टूबर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के नये मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हसंराज गंगाराम अहिर और किरण रिजिजू भी मौजूद रहेंगे.
 
बता दें कि NIA मुख्यालय की आधारशिला 10 सितंबर,2015 को राजनाथ सिंह ने रखी थी और इसका कार्य निर्धारित 24 महीनो के भीतर पूरा हुआ है. NIA 31 दिसंबर,2008 को अस्तित्व में आया था. शुरूआत में नई दिल्ली स्थित होटल सेंटूर से कार्य प्रारंभ किया और इसके बाद नई दिल्ली में जय सिंह रोड स्थित NDCC-II भवन से कार्य किया. NIA मुख्यालय निर्माण के लिए शहरी विकास मंत्रालय ने लोदी रोड स्थित CGO परिसर के सामने  1.0356 एकड़ भूमि आंवटित की.
मुख्यालय के अतिरिक्त NIA ने देश भर में लखनऊ, हैदराबाद, कोच्चि, गुवाहाटी, मुंबई, कोलकाता, रायपुर और जम्मू स्थित कार्यालयो से काम शुरू किया. इसके अतिरिक्त NIA ने चंडीगढ़, श्रीनगर, चेन्नई, बैंग्लौर, विशाखापट्टनम, अहमदाबाद, भरूच, जगदलपुर, पटना, सिलीगुड़ी, मालदा, रांची, विजयवाडा और इंफाल से कैंप आफिस की स्थापना की.




Related Post