नशामुक्ति के लिए लंदन से आयी आवाज

By om prakash pandey Mar 2, 2020

चंदवा में ब्राह्मण महासभा के प्रधान कार्यालय का हुआ शुभारंभ
लंदन से DGP ने कहा- बिहार को नशामुक्त और दहेजमुक्त कीजिए

आरा, 2 मार्च. “जिस दिन से बिहार के समस्त युवा पूर्ण रूप से नशा का त्याग कर देंगे, उसी दिन बिहार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में हर क्षेत्रों में आगे बढ़ कर अपना परचम लहराने का कार्य करेगा.” उक्त बातें लंदन से टेलीफोन के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहीं. मौका था परशुराम सेवा संस्थान ब्राह्मण महासभा, शाहाबाद के प्रधान कार्यालय के उद्घाटन का. चंदवा मोड़ आरा स्थित संस्थान के प्रधान कार्यालय का विधिवत उद्घाटन रविवार को सम्पन्न हुआ. इस मौके पर लंदन से टेलिफोनिक संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी बिहार वासियों को यह स्पष्ट रूप से तय कर लेना चाहिए कि जिस शादी में दहेज का लेनदेन होगा, उस शादी में हम अपना कदम नहीं रखेंगे. जिस दिन से सारे बिहारवासी इसे तय कर लेंगें लिए उसी दिन से बिहार पूर्ण रूप से दहेज मुक्त हो जाएगा. डीजीपी ने कहा कि एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करने के लिए हमारे बिहार के सभी युवाओं को नशा का त्याग अतिशीघ्र करना अत्यंत जरूरी है.




संस्थान के प्रधान कार्यालय के उद्घाटन के इस मौके पर होली मिलन समारोह भी मनाया गया. कार्यक्रम अध्यक्षता ब्राह्मण महासभा शाहाबाद के अध्यक्ष अंजनी तिवारी ने किया तथा संचालन गुड्डू ओझा ने किया. ब्राह्मण महासभा शाहाबाद के अध्यक्ष अंजनी तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज की रीढ़ होते हैं,जिन्होंने सृष्टि की रचना की है. ब्राह्मणों से ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई है. ब्राह्मण समाज में अग्रणी की भूमिका में रहे हैं और हमेशा रहेंगे. उन्होंने सभी ब्राह्मणों के साथ हर अच्छे कार्यों में कदम से कदम मिलाकर साथ चलने की बात कही.

उन्होंने यह भी कहा कि होली बुराइयों पर अच्छाई का प्रतीक है. समाज के हर वर्ग, हर तबके के लोगों के साथ सभी ब्राह्मणों को मिलजुलकर होली का त्यौहार मनाना चाहिए ताकि एक अच्छे समाज का सुसज्जित समाज का निर्माण किया जा सके. कार्यक्रम में शामिल अतिथियों में आरा नगर निगम की महापौर रूबी तिवारी, बिहार के युवाओं की आन-बान-शान राकेश विशेश्वर ओझा, लोक अभियोजक भोजपुर नागेश्वर दुबे सहित अन्य थे. कार्यक्रम में शामिल लोगों में मंटू दुबे, नन्हकू ओझा, देवेश उपाध्याय, कमलेश ओझा, मुन्ना ओझा, कमलेश तिवारी, चैन तिवारी, मुक्ति तिवारी, संतोष जी, रोशन तिवारी, रवि रंजन उपाध्याय, विकास पांडेय, नंदन उपाध्याय अभिषेक तिवारी बड़े सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मंटू दुबे के द्वारा किया गया.

शहीद के परिवार से भी मिला था महासभा

बताते चलें कि जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के महुदही गांव में भी 22 फरवरी को शहीद सेना के जवान अभिनंदन उपाध्याय के परिवारजनों से मिलने के लिए भी ब्राह्मण महासभा पहुंचा था. ब्राह्मण सेना से उनके परिजनों ने दुखित मन से यह बात बताया कि ड्यूटी पर तैनात अभिनंदन उपाध्याय के शव आने के पश्चात कोई भी प्रशासनिक आला अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे और ना ही कोई सहयोग किया. यह बात अखबारों में भी पढ़ने को मिला था. यही नही बिहिया थाना के इंग्लिशपुर गांव के सेना का जवान (ज्ञान प्रकाश सिंह) की आकस्मिक मृत्यु के बाद भी हुई थी. इन सब चीजों का ब्राह्मण महासभा बड़े बारीकी से देख रहा है. ब्राह्मण महासभा ने प्रशासनिक आलाधिकारियों से अनुरोध भी किया था कि हमारे बीच के भाई,भतीजा और बेटों को जो बॉर्डर पर बर्फ में खड़े होकर देश की रक्षा करता है उन लोगों के साथ किसी दुर्घटना या हादसे के समय जिला प्रशासन तत्पर रहें अंत्येष्टि में सहयोग कर सेना के जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दे.

राजनीतिक पार्टियों द्वारा ब्राह्मणो को दरकिनार करने के बाद ब्राह्मण महासभा के जरिये ब्राह्मण गोलबंद हो रहे हैं. देखना यह दिलचस्प होगा कि आने वाले समय मे इनकी एकता क्या ब्राह्मणो और सामान्य वर्ग के हितों की रक्षा कर पाती है या जातीय वर्गों की राजनीति ही राजनीति की धुरी में हावी रहती है.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post