बहन मीसा के लिए एक मंच पर आए तेजस्वी-तेजप्रताप

By dnv md Apr 25, 2019

फुलवारी और खगौल में मीसा भारती ने किया रोड शो

फुलवारी शरीफ / खगौल / दानापुर (अजीत) पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी डॉ मीसा भारती ने गुरुवार को नामांकन कर दिया. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और भाई तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे. नामांकन के बाद आयोजित चुनावी सभा में महागठबंधन के दिग्गज नेताओं प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भटटाचार्य और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल हुए. बहन मीसा भारती के चुनावी सभा में पहली बार शिरकत करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र बचाने और संवैधानिक संस्थाओं को बचाने की लड़ाई है. बाबा साहेब अंबेडकर के बनाये संविधान को समाप्त करने के लिए भाजपा और एनडीए पूरी ताकत से देश के युवाओं को धार्मिक भड़काकर चुनाव जीतना चाह रही है.एनडीए के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है. विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी को भुलाकर जनता को झूठे वायदे करके युवाओं को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने मीसा भारती को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की.




भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भटटाचार्य ने मीसा भारती को जिताने का आह्वान करते हुए कहा कि किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे पर एनडीए की मोदी सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. मोदी जी नोटबन्दी करके और देशभक्ति का ढोंग करके अब किसानों युवाओ को फिर से ठगने का स्वांग रच रहे हैं. आज देश मे जन जागरण का माहौल है और जनता भाजपा के झूठ को पहचान चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यहाँ मौजूद हजारों युवाओ की ताकत से भाजपा के दलितों गरीबो अल्पसंख्यकों के अधिकार को हड़पने का सपना पूरा नही होने देंगे. मांझी ने कहा कि भाजपा से सावधान रहें और अपने अधिकारों को छिनने आरक्षण समाप्त करने के कुत्सित प्रयास करने वालों को सत्ता से उखाड़कर महागठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान किया. मांझी ने शराबबंदी और नोटबन्दी से गरीबों के रोजगार खत्म करने का आरोप लगाया.

नामांकन के बाद शिवाला पर विशाल सभा को संबोधित करती हुई पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की राजद के सिम्बल पर चुनाव मैदान में उतरी महागठबंधन की प्रत्याशी डॉ मीसा भारती ने एनडीए पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि नोटबन्दी और शराबबंदी की विफलता के बाद अब बिहार में लालू बंदी करके एनडीए दुबारा सत्ता में आना चाहती है. मीसा ने कार्यकर्ताओं के उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यहां उन्हें हर कार्यकर्ताओं में अपने पिता और पीड़ितों शोषितों वंचितों अल्पसंख्यकों के नेता लालू प्रसाद की छवि नजर आती है. भाजपा और एनडीए को बता दूं कि लालू प्रसाद को साजिश के तहत डरकर ही जमानत रोका गया. एक तरफ हिन्दू आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली प्रज्ञा ठाकुर को जमानत देकर चुनाव लड़ाया जा रहा है जो देश के शहीदों को अपमानित कर रही है वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी देश के युवाओं को पाकिस्तान और सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट देने की वकालत कर रहे हैं . यह भाजपा और एनडीए के दोहरे चरित्र को उजागर करता है.

सभा को पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, फतुहा विधायक डॉ रामानन्द यादव ,मनेर विधायक भाई वीरेंद्र, मसौढ़ी विधायिका रेखा पासवान  ,पूर्व विधायक दीनानाथ यादव , जयवर्धन यादव , बिहार प्रदेश महिला राजद अध्यक्ष आभा देवी, समेत कई दिग्गज नेताओं ने संबोधित किया.

Related Post