महिला पहलवानों ने दिखाया LIVE ‘दंगल’

By Amit Verma Mar 22, 2017
 कुश्ती दंगल में महिला पहलवानों ने दिखाया दमखम
घुड़दौड़ में दारा सिंह के घोड़े ने सबको पछाड़ा 
14 महिला पहलवानों के बीच हुआ मुकाबला

 

 




बक्सर महावीरी पूजा के उपलक्ष्य में 11 नंबर लख के चांदनी चौक स्थित अखाड़े में कुश्ती, घुड़दौड़, ऊंची कूद व लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. घुड़दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य दारा सिंह ने किया. प्रतियोगिता में दारा सिंह का घोड़ा प्रथम व शम्भू यादव के घोड़े ने द्वितीयस थान प्राप्त किया. इसके बाद कूद प्रतियोगिता हुयी. जिसका उद्घाटन छात्रनेता रामजी सिंह ने किया.

कुश्ती प्रतियोगिता में यूपी व बिहार के पुरुष पहलवानों के अलावा महिला पहलवानों ने भी दमखम दिखाया. कुल 14 महिला पहलवानों के बीच प्रतियोगिता हुयी. रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए लोग बांस व बिजली के खंभों पर चढ़े थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला परिषद दारा सिंह ने कहा कि कुश्ती हमारे देश की प्राचीन कला है. खेल कूद से मानसिक विकास के साथ ही शारीरिक विकास भी होता है. आज इस परंपरा का लोप होता जा रहा है. आवश्यकता है कि इस विधा को आगे बढ़ाया जाए तथा ग्रामीण स्तर से अच्छे पहलवान निकल कर क्षेत्र का नाम पूरे देश सहित विदेशों में रोशन करें. आयोजन समिति के अध्यक्ष किस्मत सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाएं निखर कर बाहर आती हैं तथा इलाके का नाम रोशन करती हैं. निर्णायक की भूमिका सुदामा पहलवान ने व संचालन रोहतस्वी ने की.
बिहार केशरी विजय पहलवान व यूपी केशरी रजनीश पहलवान के बीच मुकाबला काफी जोरदार रहा. मौके पर एक भी महिला दर्शक नहीं होने की कमी महिला पहलवानों के बीच खली.

बक्सर से ऋतुराज

Related Post