लालू का ट्विट मैनेजमेंट

रांची । गत शनिवार को लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है। इसी सन्दर्भ में लालू को रांची के होटवार जेल में रखा गया है। सजा का ऐलान 3 जनवरी 2018 को होगा।

लालू इधर कुछ वर्षों से सोशल मीडिया में लगातार लिखते रहते हैं. जेल जाने के बाद सोमवार को लालू ने दो ट्वीट किये हैं – एक हिंदी में और एक अंग्रेजी में (नीचे देखें)




इन दोनों ट्वीट में लालू ने लिखा है कि उनके जेल प्रवास के दौरान उनके ट्वीटर अकाउंट को उनका कार्यालय और उनके परिवार के सदस्य करेंगे. 

इसका मतलब है कि लालू यादव का सन्देश उनके जेल में रहने के बावजूद भी सोशल मीडिया के जरिये उनके समर्थकों को मिलता रहेगा.

 

 

 

 

(ब्यूरो रिपोर्ट)