VIP आज तक, कल से EPI

VIP की जगह EPI कल्चर को बढ़ावा देने की कवायद

VIP कल्चर का प्रतीक लाल बत्ती के लिए आज आखिरी दिन है. जी हां, केन्द्र सरकार ने एक मई के प्रभाव से किसी भी व्यक्ति को अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाने पर रोक लगा दी है. अब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और चीफ जस्टिस भी अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती नहीं लगा पाएंगे.




अब केवल इमरजेंसी सेवा और एंबुलेंस जैसी गाड़ियों पर ही ये बत्ती नजर आएगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  कहा है कि देश में VIP की जगह EPI कल्चर होना चाहिए.

VIP- VERY IMPORTANT PERSON

EPI- EVERY PERSON IS IMPORTANT