दहेजयुक्त और फिजूल खर्ची वाले वैवाहिक समारोहों का करें पूर्णतः बहिष्कार

लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की 115 वीं जयंती पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने पटना में एक समारोह का आयोजन किया.  जयंती समारोह का उद्घाटन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष और जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद
ने किया.




इस मौके पर जदयू नेता और ABKM के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने लोगों का आह्वान किया और समाज में व्याप्त दहेज रूपी कुरीति एवं बाल-विवाह के खिलाफ सघन एवं व्यापक रूप से संघर्ष एवं जागरूकता महा अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी जिला इकाईयों को उक्त अभियान में अपने स्तर से कार्यक्रम तय कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की. उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे दहेजयुक्त एवं फिजूल खर्ची वाले वैवाहिक समारोहों का पूर्णतः बहिष्कार करें.

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे अभियान का स्वागत किया और दहेज और बाल विवाह विरोधी अभियान में अपना सक्रिय एवं पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. प्रदेश अध्यक्ष ई० JK दत्ता ने कहा कि महासभा विवाह योग्य वैसे युवक-युवतियाँ जो दहेज रहित विवाह को इच्छुक हों, का परिचय सम्मेलन आयोजित करेगी तथा उनको प्रोत्साहित करेगी.

समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ई० JK दत्ता, संचालन प्रदेश महामंत्री विनय कुमार सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक ने किया. लोकनायक जयंती समारोह में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पूर्व आई.ए.एस अधिकारी) श्याम जी सहाय,सतीश चन्द्र वर्मा, ई. बी.के.सहाय, श्रीमती रागिनी रंजन, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अतुल आनन्द समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Related Post