युवक से लूट पर भड़के लोगों ने किया बवाल

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर चौक पर एटीएम से पैसा निकल रहे एक लड़के से अपराधियों ने चाकू की नोक पर मोबाइल और नगद लूट लिया.  इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही.




सड़क जाम और हंगामे  की आड़ में एक लोगों ने स्थानीय दुकानदारों की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की. स्थानीय  दुकानदारो  का आरोप है की तोड़ फोड़  कर रहे असामाजिक तत्वों ने उनके गल्ले के पैसे भी छिन लिए. जबकि वहां  मौजूद पुलिस  तमाशबीन बनी  रही.

मामला तनावपूर्ण होते देख कर पुलिस के आला  अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले को शांत करने की कवायद  में जुट गए. लेकिन स्थानीय दुकानदार असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं.

इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बल प्रयोग किया जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय दुकानदार असामाजिक तत्वों द्वारा लूट पाट और तोड़ फोड़ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. नगर थाना क्षेत्र का शिव मंदिर चौक पुलिस छावनी में तब्दील है.

कटिहार से ऋतुराज