कहाँ चलती है राम के नाम की करेंसी

पटना (स्पेशल रिपोर्ट) | चौंकने वाली बात तो जरूर है परंतु यह सत्य भी है. यहाँ राम की तस्वीर वाली करेंसी चलती है तथा साथ में लोग राम नाम के बांड भी खरीदते हैं.
नीदरलैंड और अमेरिका के आयोवा में बनी वैदिक सिटी में राम के चित्रों वाले करेंसी का इस्तेमाल होता है. “द ग्लोबल कंट्री ऑफ वर्ल्ड पीस” नामक एक संस्था ने सन 2002 में इस मुद्रा को जारी किया था. इस मुद्रा में राम की तस्वीर है और इसे कई मूल्यों में जारी किया गया है. अमेरिका के इस सोसायटी के लोग महर्षि महेश योगी को मानते हैं. महर्षि वैदिक सिटी में बसे उनके अनुयायी कामों के बदलों में इस मुद्रा में लेनदेन करते हैं. साल 2002 में “द ग्लोबल कंट्री ऑफ वर्ल्ड पीस” नामक एक संस्था ने इस मुद्रा को जारी किया और समर्थकों में बांटा.