मानव श्रृंखला में छात्र जद यू का रहेगा जलवा

By om prakash pandey Jan 5, 2018




मानव श्रृंखला में होगी छात्र जदयू की अहम भागेदारी
संगठन विस्तार में लिया गया निर्णय

गड़हनी,5 जनवरी. संगठन विस्तार एवम 21 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला में छात्र जदयू की भूमिका को ले
छात्र जदयू के विवि अध्यक्ष अविनाश राव की अध्यक्षता में जनसहकारी डिग्री कॉलेज बराप में एक दिवसीय बैठक की गयी. जिसमें छात्र जदयू के वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के अध्यक्ष अविनाश राव,जदयू तकनिकी प्रकोष्ठ कर जिला अध्यक्ष शम्भू सोनी,पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजन सिंह,विश्वविधालय प्रधान महासचिव देवेंद्र कुमार सिंह,विश्वविधालय उपाध्यक्ष राजू सिंह,विकास जौहर,विश्वविघालय सचिव अविनाश कुमार,मनीष पाण्डेय की उपस्थिति में संगठन का विस्तार करते हुए जन सहकारी डिग्री कालेज बराप गड़हनी का अध्यक्ष राजीव रंजन को मनोनीत किया. वहीं विकास कुमार को विश्वविधालय महासचिव बनाया गया.बैठक को संबोधित करते हुए अविनाश राव ने कहा कि रजीव रंजन के कॉलेज अध्यक्ष बनने से संगठन गड़हनी में काफी मजबूत होगा और छात्रों की आवाज बुलन्द होगी. अविनाश ने कहा कि मुख्यमंत्री के सपने को साकार करना हमरा प्रथम और अंतिम कार्य है.आगामी 21 जनवरी को बनने वाले मानव में श्रृंखला छात्र जदयू की अहम भूमिका हो इसके लिए हम सभी युवाओं को अपने गाँव-जवार में जनजागरण करने की आवश्यकता है. वहीं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शम्भू सोनी ने कहा कि अविनाश राव के कुशल नेतृत्व से पूरे शाहाबाद में छात्र जदयू काफी मजबूत हुआ है.नवमनोनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुएउन्होंने कहा कि नीतीश सरकार छात्रों एवम युवाओं के लिए जो योजनाएं लेकर आई है जिसमे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत चार लाख का लोन है इसका फायदा उठाने की जरूरत है.वहीं विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव देवेन्द्र यादव एवम विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष विकास जौहर ने मनोनीत अध्यक्ष व महासचिव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन मजबूत हो,ताकि छात्रों की समस्याओं का निराकरण हो. बैठक का संचालन वरीय उपाध्यक्ष राजू सिंह एवम धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय सचिव मनीष पाण्डेय ने किया. बैठक मे कुणाल पांडेय,सूरज कुमार,विक्की यादव,प्रशान्त पांडेय,सदाम हुसैन,कुमार सोनू मिश्र,तेजनारायण पांडेय,अरविंद नारायण पांडेय,राम गोविंद कुमार,अरविंद कुमार सहित सैकडों छात्र मौजूद थे.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post