इन्दौर में टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर 

By Amit Verma Oct 7, 2016

इन्दौर में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन

गौतम गंभीर और मुरली विजय करेंगे ओपनिंग 




इन्दौर अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच के आयोजन के लिए तैयार है. इंदौर का होलकर स्टेडियम कई वनडे मैचों और कई विश्व कीर्तिमान का गवाह रहा है. अब अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना तीसरा टेस्ट यहां जीत जाती है तो ये भी इस स्टेडियम के लिए ऐतिहासिक पल होगा. टेस्ट सीरीज में भारत 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है. अब टीम  इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर है.
508025-indian-playersइंदौर में दोनों टीमों ने तगड़ा अभ्यास किया और जमकर पसीना बहाया. भारत जहां एक ओर क्लीन स्वीप करना चाहेगा वहीं न्यूजीलैंड की टीम ये मैच जीतकर आने वाले वनडे सीरीज के लिए अपना मनोबल बढ़ाना चाहेगी. हालांकि न्यूजीलैंड के लिए ये किसी भी तरह से आसान नहीं होगा. कानपुर और कोलकाता में ऐतिहासिक मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हौसले सातवें आसामान पर हैं. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए एक अच्छी खबर है. कोलकाता टेस्ट नहीं खेल पाए कप्तान केन विलियमसन इस टेस्ट मैच में खेलेंगे.

गंभीर को मौका मिलना तय

के एल राहुल और शिखर धवन के चोटिल होने के कारण गौतम गंभीर का इस टेस्ट में खेलना तय है. गंभीर मुरली विजय के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.master

इस के अलावा रहाने, रोहित शर्मा और रिद्दिमान साहा भी शानदार फॉर्म में हैं. विराट कोहली भी इस टेस्ट में अपने रनों का सूखा खत्म करना चाहेंगे.
इस मुकाले में मौसम की भूमिका बेहद अहम होगी. हालांकि भारती बारिश की उम्मीद नहीं है. लेकिन पिछले दो दिन से हल्की बूंदाबांदी हो रही है. मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ को मैच के सफल आयोजन का पूरा भरोसा है. मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ ‘हम इस मैच को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा. मध्यप्रदेश पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है.”

Related Post