वनडे सीरीज भारत के नाम
कोलकाता में रोमांचक मुकाबला हारा भारत
इंग्लैंड ने 5 रन से हराया
वनडे सीरीज 2-1 से भारत के नाम
केदार जाधव रहे मैन ऑफ द सीरीज
कोलकाता में भारत की हार के साथ वनडे सीरीज का समापन हुआ. पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचने वाले केदार जाधव को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला. केदार ने तीन मैचों की सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 236 रन बनाए.
इसके साथ ही टीम इंडिया ने ये सीरीज 2-1 से जीत ली. वनडे के बाद अब 26 जनवरी से T-20 सीरीज खेली जाएगी. T-20 सीरीज का पहला मैच 26 जनवरी को कानपुर में खेला जाएगा. इसके बाद बाकी के दो मैच नागपुर और बेंगलुरू में खेले जाएंगे. बता दें कि वनडे सीरीज से पहले भारत ने इंग्लैंड को नवंबर-दिसबंर में हुई टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था.
कोलकाता के ईडन गार्डंस में हुए तीसरे वनडे में भारत पांच रन से रोमांचक मैच हार गया, लेकिन केदार जाधव की 90 रनों की शानदार पारी ने क्रिकेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी 56 रनों की तेज-तर्रार पारी खेल भारतीय टीम को जीत के काफी करीब तक पहुंचा दिया था.

लेकिन इन सबके बावजूद भारतीय टीम नौ विकेट खोकर 316 रन ही बना सकी और 5 रन से मुकाबला हार गई. मैच के बाद कप्तान कोहली ने हार्दिक और केदार की तारीफ करते हुए कहा कि 173 रन पर पांच विकेट खोने के बाद दो युवा बल्लेबाजों ने बागडोर संभाली और टीम को जीत के लगभग करीब तक पहुंचा दिया था.