हर किसी ने मनाया 69वा गणतंत्र, फहराया तिरंगा

By om prakash pandey Jan 28, 2018

हर किसी ने मनाया 69वा गणतंत्र, फहराया तिरंगा

आरा, 28 जनवरी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर आरा के विभिन्न संस्थानों ने झंडोतोलन हर्षोल्लास से मनाया. जदयू आरा नगर जिला इकाई के तत्वाधान में प्रसाद गेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष राजीव रंजन श्रीवास्तव ने झंडातोलन किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहित में लगातार कार्य कर रही है और जीरो टॉलरेंस नीति पर अग्रसर है. इस अवसर पर नवीन कुमार , अभय विश्वास भट्ट , मृत्युंजय भारद्वाज , रौशन महाजन , निर्मल सिंह सहित सभी कार्यकर्ता थे.




वही जदयू नगर निकाय प्रकोष्ठ भोजपुर के जिलाध्यक्ष संजय ज्ञानी ने नवादा स्थित अपने आवास पर झंडातोलन किया.

वही प्रभाव क्रिएटिव सोसाइटी के द्वारा प्रभाव कला एवं शिल्प महाविद्यालय महदेवा में संस्थान के सचिव कमलेश कुंदन और जदयू नेता अभय विश्वास भट्ट ने सन्युक्त रूप से झंडातोलन किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भोजपुरी पेंटिंग की पहचान पूरे देश मे हो इसके लिए सभी लोग कार्य करे. इस अवसर पर कृष्णेन्दू , नीरज सिंह , कुमुद रंजन दुबे , राम बाबू यादव , बबलू सिंह , अमित सिंह सहित सभी छात्र छात्रा मौजूद थे.

वही सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में सत्य इंटरनेशनल स्कूल आरा में ट्रस्ट के ट्रस्टी संजय राय ने झंडातोलन किया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया.

सूचना का अधिकार मंच के कार्यालय में संरक्षक अभय विश्वास भट्ट और अध्यक्ष सुनील पाठक ने सन्युक्त रूप से झंडातोलन किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु संगठन लगातार कार्य करेगी और लोक शिकायत निवारण कार्यक्रम का इस वर्ष विशेष जागरूकता अभियान चलाएगी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह, विष्णु बजरंगी , ब्रजेश यादव , विष्णु मिश्रा , गिरधारी सिंह , राजेश पांडेय थे.

Related Post