बाढ़ पीड़ित की ट्रेन से कट कर मौत, राहत अधिकारी ड्यूटी पर नहीं

5afd49a0-46a4-4f5a-a754-1db7506c8356

वैशाली के कटरा बाजार समिति राहत शिविर में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से लोग रेलवे लाइन के समीप शौच के लिए जाते है आज सुबह 5 बजे रेल ट्रैक पर शौच के लिए गए लक्ष्मी राय की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. जफराबाद का रहने वाला लक्ष्मी राय शीतल राय का बेटा है.बाढ़ में पूरा परिवार राहत शिविर में है. इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है.वहीं राहत शिविर में सुबह 9 बजे तक प्रशासनिक शिविर में कोई भी पदाधिकारी नहीं था – कुछ तस्वीरों के जरिए आप भी देखिए सरकार के इंतजाम.




1603c64c-024d-464e-9a14-270d3276481b

cbd08cc4-16cc-447e-9410-a629a4469607

ea73bc6a-0bb7-4967-a059-5bbdb088e143

रिपोर्ट- आनंद