रुझानों में UP-उत्तराखंड में BJP को स्पष्ट बहुमत

By Amit Verma Mar 11, 2017

5 राज्यों में चुनाव के नतीजे

रुझानों में BJP को UP और उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत

पंजाब और गोवा में कांग्रेस आगे

मणिपुर में कांग्रेस-बीेजेपी के बीच कांटे की टक्कर

 

उत्तरप्रदेश में लंबे समय के बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी हो रही है. इस बार बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ आती दिख रही है. कम-से-कम शुरुआती रुझानों से तो यही लग रहा है. 403 सीटों वाली यूपी विधानसभा में अभीतक के रुझानों के अनुसार बीजेपी 280 से ज्यादा सीटों पर आगे है जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन 80 सीटों पर आगे है. वहीं बसपा तीसरे स्थान पर खिसक गई है. सपा की हार को देखते हुए शिवपाल यादव ने अखिलेश पर निशाना साधा है. शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश का परिवार को साथ लेकर ना चलना ही समाजवादी पार्टी की हार का कारण बना. इधर उत्तराखंड में हरीश रावत की सरकार बुरी तरह हारती दिख रही है. रुझानों के मुताबिक यहां बीजेपी 70 सीटों वाली विधानसभा में 50 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है.




Related Post