आईसीडीएस महिला पर्यवेक्षिका नियुक्ति में अनियमितता की आशंका

By pnc Apr 20, 2023 #icds #renu devi

नियुक्ति समिति सदस्य जिप अध्यक्ष ने की जांच की मांग




समिति बैठकों में नहीं बुलाए जाने से हैं खफा

विभागीय मंत्री से की हस्तक्षेप की मांग

जिप (जिला परिषद) अध्यक्ष रेणु देवी बिफरी हुई हैं. आई सी डी एस के अंतर्गत महिला पर्यवेक्षिका नियुक्ति में उनकी अनदेखी हो रही है. इतना तक कि नियुक्ति समिति की बैठकों में उन्हें बुलाया नहीं जाता जबकि वो इस समिति की सदस्य हैं. उन्हें आशंका है कि नियुक्ति प्रक्रिया में घोर अनियमितता की जा रही है. समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी से मिल कर उन्होंने इसकी लिखित शिकायत की है. मंत्री ने मामले में जांच का उन्हें भरोसा दिया है.

मंत्री को दिए पत्र ज्ञापांक 13 दिनांक 18-04-2023 में जिप अध्यक्ष रेणु देवी ने कहा है कि जनहित में बड़े पैमाने पर की जा रही हेरा फेरी की जांच अति आवश्यक है. पत्र में उनके द्वारा पहले जारी किए गए पत्रांक 85 दिनांक 29-07-2022, पत्रांक 113 दिनांक 22-09-2022 और 07-11-2022 को हुई जिप की सामान्य बैठक में पारित प्रस्ताव संख्या 01 का जिक्र किया है. उन्होंने याद दिलाया है कि बावजूद इसके इस संबंध में उनकी बातें अनसुनी हैं.

रेणु देवी ने पत्र में आरोप लगाया है कि मेधा सूची में कम अंक वाले अभ्यर्थी स्थान पा गए और उनका नियोजन हो गया. उन्होंने कहा है कि रोस्टर बिंदू का अनुपालन नहीं होना और मेधा सूची के विवरण में उनका हस्ताक्षर नहीं लेना संदेह को पुख्ता बनाता है. पत्र में संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की अपेक्षा की गई है. आपको बता दें कि नियुक्ति समिति में बतौर जिप अध्यक्ष जिप की तरफ से वो एकमात्र सदस्य हैं.

संजय मिश्र,दरभंगा

Related Post