कोरोना से डरें नहीं, सावधानी बरतें

कोरोना वायरस के संक्रमण का चेन बिहार में टूटता नहीं दिख रहा है. इसका फैलाव तेजी से हो रहा है. इस पर आईजीआईएमएस के इंंडोक्रोनोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर वेद प्रकाश का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से डरने की नहीं बचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि डरने पर कार्टिसोल नामक हार्मोन हमारे शरीर में स्त्रवित होता है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है और कोरोना वायरस भी कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को हीं ज्यादा प्रभावित करता है.

डॉक्टर वेद प्रकाश का कहना है कि कोरोना से डरने की नहीं सावधानी बरतें की जरूरत है और सावधानी ही इससे बचाव का एकमात्र उपाय है.





डॉक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी हमें बड़ी बीमारी से बचा सकती है. उन्होंने कहा कि जरूरत के समय बाहर निकलें और मॉस्क पहन कर हीं निकलें. सार्वजनिक जगहों की रेलिंग छूने, कुर्सी पर बैठने, लिफ्ट का बटन दबाने, दरवाजे का हैंडल छूने के बाद सेनेटिइजर या साबुन से हाथ धोएं. उन्होंने कहा कि सर्दी जुकाम से पीड़ित लोगों से दूरी बनाए रखें और अपने चेहरे, आंख नाक को बार बार छूने से बचें.


डॉक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि बच्चे, बूढ़े और रोगियों का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि अनावश्यक चिंता नहीं करें और कोरोना से नहीं डरें. सावधानी रखें, यह समय भी गुजर जाएगा.

क्या ही डीएम का नया आदेश

https://bit.ly/2yWDVxI

हीरेश

Related Post