माँ दुर्गा की आँखों से क्यों गिरे आंसू

आरा में माँ दुर्गा की आंख से गिरता आंसू लोगों के बीच बना कौतूहल का विषय बना हुआ है .आरण्य देवी मंदिर के पास स्थापित मां दुर्गा की  प्रतिमा जब विसर्जन के जा रही थी तब लोगों ने देखा कि उनके दोनों आँखों से आंसू गिर रहे है .लोगों ने मूर्ति का विसर्जन छोड़ पूजा अर्चना शुरू कर दी .यह सूचना शहर में आग की तरह फ़ैल गई और लोग  अंतिम दर्शन करने के लिए  गांगी पुल पर हजारों श्रद्धालुओं का तांता लग गया है .कुछ लोग इसे अनिष्ट मान रहे हैं .

aee9b63e-c139-4dcc-956d-a16ffdd4059d751daddb-13a4-44cc-a028-54c394372a24




यहाँ देखें वीडियो –

https://youtu.be/OA_2jnIRRyk