भाकपा माले ने आज भागलपुर और बिहार के अन्य जगह पर आंदोलनरत भूमिहीन दलित गरीबो पर दमन और लाठी चार्ज के खिलाफ भा क पा माले के राज्यवापी विरोधके तहत आरा शहर मे मार्च निकाल रेलवे स्टेशन पर बिहार के मुख्मंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.इस अवसर पर माले नेताओं ने पुलिस बर्बरता के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की . माले नेता कयामुद्दीन ने कहा कि सरकार गरीबों की बात छोड़ कर माफियाओं को तरजीह दे रही है.