माले ने नीतीश का पुतला फूंका

By pnc Dec 16, 2016

भाकपा माले ने आज भागलपुर और बिहार के अन्य जगह पर आंदोलनरत भूमिहीन दलित गरीबो पर दमन और लाठी चार्ज के खिलाफ भा क पा माले के राज्यवापी विरोधके तहत आरा शहर मे मार्च निकाल रेलवे स्टेशन पर बिहार के मुख्मंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.इस अवसर पर माले नेताओं ने पुलिस बर्बरता के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की . माले नेता कयामुद्दीन ने कहा कि सरकार गरीबों की बात छोड़ कर माफियाओं को तरजीह दे रही है.

a3521109-1af6-4524-b38e-b0c26d2ff656




By pnc

Related Post