बिहार में कोरोना से एक और मौत

कोरोना संक्रमित 6 लोगों की अब तक हो चुकी है मौत

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह हाल ही में दिल्ली से लौटा था और 8 मई को इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया था. मृतक पटना के बाढ़ के बेलछी प्रखंड के पैगंबरपुर गांव का 60 वर्षीय कारोना पॉजिटिव था. उसे बेलछी के मुर्तजापुर गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर से पीएमसीएच भेजा गया था.




इस बीच सात नये मरीज भी मिले हैं. पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में तीन किशोर और ढाका में एक 60 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. तीन अन्य मरीज मुजफ्फरपुर में मिले हैं. जहां बन्दरा में 34 और 49 वर्षीय और बोचहांं में 32 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में अब तक 32670 टेस्ट हुए हैं . 653 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 354 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जो कुल पॉजिटिव मरीज का 54 प्रतिशत है. 653 में से 6 की मौत हुई है और फिलहाल 293 मरीज एक्टिव हैं.

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि सोमवार को 20 ट्रेनों से 23540 लोग आएंगे.
आने वाले दिनों में और 86 ट्रेनों सेेे 1 लाख 20 हजार से अधिक लोग बिहार पहुंचेंगे.
अनुपम कुमार ने बताया है कि राज्य में ब्लॉक स्तर पर 3474 क्वॉरेंटाइन सेंटर चल रहे हैं जिनमें लगभग 1 लाख लोग पहुंच चुके हैं.

पीएनसी

Related Post